पाटन : पाटन थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी बसंत चौधरी को लड़की के साथ डालटनगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि महिला ने रेहला थाना क्षेत्र के घुघुवा के सूरज सिंह व मल्लाह टोली के बसंत चौधरी के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण के आरोप में मामला दर्ज कराया था. कहा था उसकी बेटी का अपहरण शादी करने की नीयत से किया गया है. वहीं दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.