।। प्रतिनिधि ।।
हरिहरगंज : पलामू के पीपरा थाना क्षेत्र के सीरनिया डैम के पास से सीआरपीएफ और पलामू पुलिस ने माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये भारी मात्रा में हथियार और लैंड माइंस बरामद किया है. माओवादी पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उदेश्य से हथियार व बम छिपाकर रखे थे.ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि नक्सलियों की लोकसभा चुनाव के दौरान ही धमाके की योजना रही होगी. लेकिन पुलिस की सक्रियता से माओवादियों को यह मौका हाथ नही लगा.
हरिहरगंज में भाजपा कार्यालय उड़ाये जाने के बाद पुलिस ने चौकसी और बढ़ा दी थी. इस बीच बुधवार को सीआरपीएफ व पुलिस को सूचना मिली की सीरनिया डैम के पास हथियार व बम छिपाकर रखा गया है. इस सूचना के आधार पर छापामारी की गयी. इस दौरान पांच शक्तिशाली लैंड माइंस, 9 केन बम और भारी मात्रा में हथियार जब्त किया गया .बम निरोधक दस्ता द्वारा बमों को निष्क्रिय किया जायेगा. बरामदगी के बाद सीआरपीएफ और पुलिस संयुक्त रूप से सर्च अभियान चला रही है.
सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट रूपेश कुमार ने बताया कि जिस इलाके में लैंड माइंस बरामद हुआ है वह इलाका झारखंड व बिहार के सीमा पर है. कुछ ही किलोमीटर की दूरी से बिहार शुरू हो जाता है. सीआरपीएफ और पुलिस को सूचना थी कि माओवादी नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पंहुचाने के लिए बडी संख्या में लैंडमाइंस और हथियार छुपाया गया है. इसी सूचना के आधार पर यह सर्च अभियान चला.
* जो समान बरामद किया गया
सीरनिया डैम के पास बगसरा पहाड़ है. इसमें एक गुफानुमा स्थान है. जिसका उपयोग माओवादी हथियार व बम छुपाने में करते हैं. इस इलाके में माओवादी नीतेश यादव, अभिजीत यादव, सीताराम रजवार आदि का दस्ता सक्रिय रहता है. हालांकि बिहार व झारखंड के सीमा पर पिकेट की स्थापना होने के बाद माओवादियों की गतिविधि कम हुई है.
बुधवार को सर्च अभियान के दौरान जो सामान बरामद की गयी है उसमें 315 बोर की 5 राइफल, 12 बोर की तीन बंदूक, 315 की पांच राउंड गोलियां, 9 केन बम, 4 सिलेंडर बम, जिलेटिन स्टीक 11 पैकेट, काडेक्स वायर 250 मीटर, इलेक्ट्रीक वायर 200 मीटर, दो काली वर्दी शामिल है.