मेदिनीनगर : पंपूकल से पूरे शहर को जलापूर्ति होती है. लेकिन पंपूकल इलाके में रहने वाले लोगों को नियमित जलापूर्ति का लाभ नहीं मिल रहा है. लिहाजा इस इलाके के लोग भी इस प्रचंड गर्मी में भीषण पेयजल संकट झेल रहे हैं. पानी की तलाश में इस इलाके के लोग परेशान रहते हैं. दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. यूं तो पूरा निगम क्षेत्र पेयजल संकट से जूझ रहा है. पर पंपूकल के आसपास के इलाके की लोगों की स्थिति जल बीच मीन प्यासी वाली है.
Advertisement
जहां से पूरे शहर में जलापूर्ति, वहीं जल संकट
मेदिनीनगर : पंपूकल से पूरे शहर को जलापूर्ति होती है. लेकिन पंपूकल इलाके में रहने वाले लोगों को नियमित जलापूर्ति का लाभ नहीं मिल रहा है. लिहाजा इस इलाके के लोग भी इस प्रचंड गर्मी में भीषण पेयजल संकट झेल रहे हैं. पानी की तलाश में इस इलाके के लोग परेशान रहते हैं. दूर जाकर […]
पंपूकल से पूरे शहर को पानी मिल रहा है. लेकिन इसके आसपास रहने वाले लोग पानी को लेकर परेशान है. समाचार संकलन के दौरान इस इलाके में रामलखन राम से मुलाकात हुई. रामलखन राम की उम्र लगभग 64 साल है. इस उम्र में वह 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में साइकिल पर गैलन में पानी लेकर आ रहे थे. पूछने पर कहने लगे बताने का कोई लाभ है. हर बार यही सुनते है कि इस बार सर्वे कर काम हो रहा है. समस्या दूर हो जायेगी. बस इस पर गरमी में कष्ट कीजिए. अगली बार समस्या दूर हो जायेगी. लेकिन ऐसा सुनते- सुनते कई वर्ष गुजर गये. लेकिन स्थिति नही बदल रही है. जीने के लिए पानी जरूरी है.
किसी तरह जुगाड़ करना ही है. समस्या उम्र नही देखती, अब क्या करें पानी पीना है, तो लाना ही पड़ता है. ऐसा सिर्फ रामलखन के साथ ही नही है. बल्कि कई लोगों की यही स्थिति है. इससे लोगों को निजात मिले, इसलिए मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा प्रतिदिन टैंकर से जलापूर्ति करायी जा रही है. टैंकर से जलापूर्ति पर निगम का प्रतिदिन लगभग एक लाख रुपया खर्च हो रहा है. इसके बाद भी जल संकट बना हुआ है.
जहां तक पंपूकल इलाके की बात है, तो पंपूकल सेगुरुद्वारा रोड में नियमित जलापूर्ति नहीं होती. यही हाल पंपूकल से रविदास आश्रम रोड का भी है. लोगों की माने तो पंपूकल के पास जो मंदिर है, वहां पाइप लाइन में वल्ब लगा है, जो हमेशा बंद ही रहता है. इस कारण पंपूकल के नीचले इलाके में जलापूर्ति नहीं हो पाती. इस समस्या का निदान हो, इसके लिए अभी तक पहल नहीं की गयी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पंपूकल का इलाका मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड नंबर 20 की परीधि में आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement