पाटन : पाटन थाना क्षेत्र के पाटन – पड़वा मार्ग पर सखुई गांव में आगलगी की घटना हुई. यह घटना मंगलवार की दोपहर की बतायी जाती है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. लोगों का कहना है कि खेत में खर पतवार में आग लगी थी. हवा चलने के कारण यह आग तेजी से फैलने लगी. लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया.
बिजली विभाग को फोन किया गया, ताकि बिजली की आपूर्ति किया जाये और लोग पंप के जरीये फैल रहे आग को बुझा सके.लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के लोगों ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद ग्रामीण पाटन थाना को सूचना दिये.एसआइ राजकुमार शर्मा दलबल के साथ सखुई गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एसआइ श्री शर्मा ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली उपलब्ध कराने को कहा. बिजली आने के बाद लोग पंप के माध्यम से आग पर पानी का छिड़काव किया.
इसके बाद फैल रहे आग पर काबू पाया जा सका. बाद में अग्निशमन विभाग का वाहन भी पहुंचा.इस घटना में मुर्गी फार्म जल गया.लोगों का कहना है कि आग पर काबू नही पाया जाता तो सखुई गांव के दर्जनों घर आग की चपेट में आ सकते थे. इस तरह बड़ा हादसा टला है.