हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद प्रखंड के दंगवार गांव में रामनवमी पूजा समिति के तत्वावधान में चैता दोगोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष वकील सिंह ने की. संचालन नरेंद्र ठाकुर ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता लव मेहता ,वकील सिंह, पीयूष सुमन आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
लोक कलाकार कुमार मंगलम व भोजपुरी सम्राट राजेश रौशन के बीच जमकर मुकाबला हुआ.कार्यकम की शुरुआत कुमार मंगलम ने सरस्वती वंदना के साथ की. इसके बाद दोनों कलाकारों ने संगीत का बेहतरीन समां बांधा . श्रोताओं ने पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया. लव मेहता ने कहा कि दंगवार गांव आपसी सौहार्द का मिशाल प्रस्तुत करता है.
इस तरह के आपसी समन्वय से आयोजन से आपसी मिल्लत को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों को शक्ति मिलती है. मानसिक शांति के लिए संगीत का श्रवण सबके लिए जरूरी है. मौके पर मुख्य रूप से प्रिंस सिंह , विवेक प्रसाद गुप्ता ,गोविंद्र सिंह, नरेंद्र ठाकुर , अंकित कुमार , रंजीत वर्मा , कमलेश कुमार साव ,सुधीर ठाकुर , सुनील कुमार सिंह, ललन कुमार ,कृष्णा मेहता ,विरेंद्र मेहता , शशिकांत वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.