चैनपुर : गुरुवार को चैनपुर पुलिस ने पत्नी का हत्या करने का आरोपी सतबरवा के दुलसुलमा निवासी संजय कुमार सिंह चेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संजय के एक दोस्त को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
मालूम हो किमंगलवार की रात चैनपुर थाना क्षेत्र के चेड़ाबार गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव को अरहर के खेत में फेंक दिया गया था. इस मामले में मृतका फुलटुन देवी के पिता ने उसके पति व दोस्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि उसके दामाद संजय सिंह दोस्तों के साथ मगलवार को चेड़ाबार आये थे. रात में सभी यही रुके थे.