मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर पडवा के लोहडा मध्य विद्यालय के पास कार के धक्के से हवलदार वैदु होमदागा की मौत हो गयी. हवलदार चाईबासा का रहने वाला था. शव का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गयी, जिसमें पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश, प्रशिक्षु आइपीएस प्रशांत आनंद सहित कई लोगों ने भाग लिया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात पडवा थाना पुलिस थाना क्षेत्र के सिक्का में एक हत्या के मामले की जांच करने जा रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि सिक्का गांव में एक महिला की हत्या कर दी गयी है. रास्ते में जब पुलिस बल जा रही थी, तो उसी दौरान देखा कि लोहडा मध्य विद्यालय के पास स्थित आनंद किराना दुकान के पास दो लड़के खड़े थे. गाड़ी रोक कर पुलिस बल दोनों लड़कों से पूछताछ करने जा रही थी. इसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान तेज गति से आ रहे कार ने हवलदार को धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
हवलदार वैदु होमदागा की उम्र 50 साल थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कार को जब्त कर लिया गया है, जबकि उसपर सवार लोग भागने में सफल रहे. पुलिस लाइन में सलामी के मौके पर डीएसपी प्रभातरंजन बरवार, सार्जेट मेजर समीर कुमार, शहर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर, पड़वा थाना प्रभारी नागेश्वर रजक सहित कई लोग मौजूद थे.