Advertisement
सीएम आवास का घेराव 21 दिसंबर को
मेदिनीनगर : रविवार को कचहरी परिसर में झारखंड गृहरक्षा वाहिनी के जवानों ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता अजय सिंह ने की. बैठक में कहा गया कि झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के जवान कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं. उनकी समस्याओं का समाधान प्रशासन व सरकार नहीं कर रही है. सुरक्षा कार्य में पूरी […]
मेदिनीनगर : रविवार को कचहरी परिसर में झारखंड गृहरक्षा वाहिनी के जवानों ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता अजय सिंह ने की. बैठक में कहा गया कि झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के जवान कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं. उनकी समस्याओं का समाधान प्रशासन व सरकार नहीं कर रही है. सुरक्षा कार्य में पूरी निष्ठा के साथ डटे रहने वाले होमगार्ड के जवानों को अपनी समस्या के समाधान के लिए आंदोलन करने पर विवश होना पड़ रहा है.
सोचा जा सकता है कि होमगार्ड के जवान किस कदर मजबूर है. पिछले दिनों जवानों ने अपने मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाया था और सरकार की नीतियों की खिलाफत की थी. केंद्रीय कमेटी के निर्देश के आलोक में जवानों ने काला बिल्ला लगाकर अपना आंदोलन शुरू किया था. बैठक में कहा गया कि कब तक समस्या से जूझते रहेंगे. अब अपने हक के लिए आंदोलन ही एक मात्र रास्ता दिख रहा है.
बैठक में तय किया गया कि तीन सूत्री मांगों को लेकर झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के जवान 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे और अपनी मांगों से सीएम को अवगत करायेंगे. अजय सिंह ने बताया कि गृह रक्षकों को नियमित ड्यूटी देने, अन्य राज्यों की तरह होमगार्ड के जवान को समान काम का समान वेतन भुगतान करने एवं अकारण बर्खास्त किये गये जवानों को पुन: सेवा में बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. बैठक में कई जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement