Advertisement
पलामू : सरकार मंदिर बनवायें, नहीं तो आंदोलन
बंशीधर नगर : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के संकल्प के लिए गोसाईबाग के मैदान में विराट हिंदू महासभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एकता मंत्र व विजय महामंत्र के बाद भारत माता व राम सीता के चित्र […]
बंशीधर नगर : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के संकल्प के लिए गोसाईबाग के मैदान में विराट हिंदू महासभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एकता मंत्र व विजय महामंत्र के बाद भारत माता व राम सीता के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद महासभा में उपस्थित संतों व अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ा कर किया गया.
पलामू विभाग के समन्वयक शिव प्रकाश जी ने इस हिंदू महासभा में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया. स्वागत भाषण करते हुए उन्होंने कहा कि संत समुदाय विश्व हिंदू परिषद के प्राण हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में विहिप संतों के निर्देशन में काम करता है. विराट हिंदू धर्म महासभा को संबोधित करते हुए राम रेखा बाबा स्वामी उमाकांत प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि हिंदू सनातन धर्म से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं है.
इस धर्म का विचार उच्च कोटि का है. उन्होंने कहा कि सत्य का आचरण करना ही सनातन है. उन्होंने कहा कि बाबर ने मंदिर का गुम्बज तोड़कर मस्जिद बना दिया, लेकिन जब हिंदुओं का आक्रोश बढ़ा, तो उसे तोड़ दिया. भाजपा सत्ता में आयेगी तो मंदिर बनेगा यह उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि करोड़ों हिंदुओ की आस्था के लिए कानून बनाने में सरकार हिचक रही है.
धर्म के प्रति सरकार की इस कठोरता को कब तक सहन करेंगे. सरकार कानून बनाकर मंदिर बनवाये नहीं तो देश व्यापी बड़ा आंदोलन होगा.धर्म व समाज के लिए समय नहीं देना दुर्भाग्य है.
आरएसएस के पूर्व विभाग प्रचारक सह बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संयोजक जन्मेजय जी ने कहा कि हमारे संतों ने सांसदों को निर्देशित किया है कि अध्यादेश लाकर कानून बनाकर मंदिर बनाने का निर्देश दो, नहीं तो न सत्ता बचेगी और न सरकार बचेगी. उन्होंने कहा कि बजरंग दल रोको, टोको व ठोको के तर्ज पर कार्य करता है.उन्होंने कहा कि 10 दिसम्बर 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वहां भगवान का मंदिर था. उन्होंने कहा कि आनेवाला समय संघर्ष का है.
बजरंग दल के प्रदेश संयोजक दीपक ठाकुर ने कहा कि 1528 में बाबर के इशारे पर उसके सेनापति ने राम मंदिर पर बाबरी मस्जिद का ढांचा बना कर हिंदू समाज पर कलंक का टीका लगा दिया ,इसे हिंदू समाज कैसे सहेगा. उन्होंने कहा कि छह दिसंबर को बजरंग दल अपनी आठ वर्ष की आयु में छह घंटे में हिंदुओं के माथे पर लगा कलंक का टीका धो दिया.
उन्होंने कहा कि इस देश में वकालत सिर्फ हिंदू समाज करता है. दुनिया में कोई भी ताकत नहीं है जो राम मंदिर बनाने से रोक देगा. राजीव जी ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए सभी हिंदुओं को संगठित होना होगा.
अंत में विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रताप देव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम का संचालन पलामू प्रभाग के कन्हैयालाल ने किया. विराट हिंदू धर्म महासभा में स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी,वृंदावन से आये स्वामी हरिदासजी महाराज,लक्ष्मनाचार्य जी महाराज,पलामू जिला के संघ चालक दिनेशजी, गढ़वा जिला संघ चालक विद्या सागर, विहिप के जिलाध्यक्ष वृज विहारी पांडेय,पलामू के समन्वयक प्रमुख देवेन्द्र प्रसाद सिंह,बजरंग दल के जिला संयोजक विनीत कुमार शरद, अयोध्या से आये स्वामी वेद प्रकाश जी, पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव, बीस सुत्री के जिला उपाध्यक्ष सिधेश्वरलाल अग्रवाल,डॉ धर्मचन्द लाल अग्रवाल,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय,श्याम नारायण दुबे, मनोज सिंह,मंगल सिंह, नगर उंटारी नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी, राजीव जायसवाल, संजय सिंह, शारदा महेश प्रताप देव, अजय कुमार सिंह, विकास स्वदेशी, अजय प्रताप देव, सत्यप्रकाश, कामेश्वर मेहता, सुजीत लाल अग्रवाल, विनोद सिंह, लालन सिंह, नारायण दास सहित काफी संख्या में भाजपा, बजरंग दल, विहिप कार्यकर्ता व हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे.
सांसद को राम भक्तों ने मांग पत्र सौंपा
विराट हिंदू धर्म सभा के बाद राम भक्तों ने पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णु दयाल राम को मांग पत्र सौंप कर अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून बनाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने व बिल का समर्थन करने के लिए अपने दल के प्रमुख को कहने तथा स्वयं बिल का समर्थन करने का आग्रह किया है. मांग पत्र में कहा गया है कि हिंदू समाज 1528 से ही श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए निरंतर संघर्षरत रहा है. इसके समाधान के लिए वार्ता के सभी प्रयास असफल हुए हैं. 1980 से न्यायपालिका में भी प्रयास चल रहा है. सर्वोच्च न्यायालय में भी विगत 8 वर्षों से मामला लंबित है. अनावश्यक विलंब हिन्दू समाज के धैर्य की परीक्षा ले रहा है.
मांगपत्र पर हस्ताक्षर करनेवालों में लक्ष्मनाचार्य जी महाराज,हरिदास जी महाराज,स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी,जन्मेजय कुमार,प्रान्त संयोजक दीपक ठाकुर,जिला संघ संचालक पलामू दिनेश प्रसाद कश्यप,विहिप के गढ़वा जिलाध्यक्ष वृज बिहारी पांडेय,कन्हैयालाल, बजरंग दल के जिला संयोजक विनीत कुमार शरद, विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रताप देव,अजय कुमार सिंह,विहिप के जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मचन्दलाल अग्रवाल,अनिल पांडेय,विद्या सागर, प्रकाश आनन्द मिश्रा, रघुराज पांडेय,सिधेश्वरलाल अग्रवाल, पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव,राजेश कुमार सिंह, वेद प्रकाश आर्य सहित अन्य के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement