21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की प्रतिभा को विकसित करना ही उद्देश्य : सांसद

मेदिनीनगर : बुधवार से मुख्यमंत्री आमंत्रण बालक-बालिका जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका आयोजन जिला स्कूल के मैदान में किया गया. मुख्य अतिथि पलामू के सांसद बीडी राम, विशिष्ट अतिथि पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी एवं छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने इस प्रतियोगिता का उदघाटन किया. सांसद श्रीराम ने कहा कि राज्य सरकार […]

मेदिनीनगर : बुधवार से मुख्यमंत्री आमंत्रण बालक-बालिका जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका आयोजन जिला स्कूल के मैदान में किया गया. मुख्य अतिथि पलामू के सांसद बीडी राम, विशिष्ट अतिथि पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी एवं छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने इस प्रतियोगिता का उदघाटन किया.
सांसद श्रीराम ने कहा कि राज्य सरकार पढ़ाई के साथ-साथ खेल को बढ़ावा दे रही है. सरकार का यह प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो खेल प्रतिभा छिपी हुई है उसे निखारा जाये. इसी उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री आमंत्रण बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. उन्होंने कहा कि खेल के विकास के लिए सभी प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है.
जीएलए कॉलेज के पास जो स्टेडियम निर्माणाधीन है उसे भी पूरा किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. डीसी डॉ अग्रहरी ने कहा कि फुटबॉल खेल के मामले में झारखंड सशक्त हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के फुटबॉल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर दिया जा रहा है. प्रखंडों में ओपेन स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. मेदिनीनगर में इंडोर स्टेडियम बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. सभी तरह के खेलों का विकास होगा.
विधायक श्री किशोर ने कहा कि भाजपा सरकार सभी क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. खेलों के विकास के लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. उदघाटन मैच चैनपुर व पाटन टीम के बीच मैच हुआ. इसमें चैनपुर 2-0 गोल से विजयी रहा. दूसरा मैच हुसैनाबाद व छतपुर के बीच खेला गया. इसमें छतरपुर ने एक गोल से मैच जीत लिया. जबकि तीसरा मैच विश्रामपुर व तरहसी के बीच हुआ.
इसमें विश्रामपुर के टीम 3-0 गोल से विजयी रहा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 18 टीम भाग ले रही है. जबकि बालिका वर्ग की दो टीम का सूची प्राप्त हुआ है. मौके पर बीस सूत्री समिति के जिला उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, जिला खेल पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, विजय ओझा, किशोर पांडेय, प्रतियोगिता कोऑर्डिनेटर संजय कुमार त्रिपाठी, प्रतियोगिता प्रभारी सुशील कुमार तिवारी, रेफरी मो. कैश अहमद, प्रसेनजीत दास गुप्ता, परमानंद, सिकंदर, सनत चटर्जी, साहेब सिंह, मो इदरीश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें