Advertisement
छात्रावास चालू कराने की मांग को लेकर डीसी से मिली छात्राएं, सर, पढ़ाई हो रही है बाधित
मेदिनीनगर : मंगलवार को शहर के केजी स्कूल से सटे अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास की छात्राएं पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी से मिलकर अपनी समस्याएं रखी. काफी संख्या में छात्राएं रैली की शक्ल में समाहरणालय पहुंची थी. छात्राओं ने डीसी डॉ अग्रहरी को बताया कि पिछले कई माह से छात्रावास बंद है. इस […]
मेदिनीनगर : मंगलवार को शहर के केजी स्कूल से सटे अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास की छात्राएं पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी से मिलकर अपनी समस्याएं रखी. काफी संख्या में छात्राएं रैली की शक्ल में समाहरणालय पहुंची थी. छात्राओं ने डीसी डॉ अग्रहरी को बताया कि पिछले कई माह से छात्रावास बंद है.
इस कारण उनलोगों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में परेशानी हो रही है. छात्रावास बंद रहने के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुदूरवर्ती इलाकों में रहकर पढ़ाई नहीं हो सकती है. छात्रावास का नया भवन बना हुआ है. यदि उसे चालू करा दिया जाये, तो गांवों से आकर शहर में पढ़ने वाली अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को सुविधा मिलेगी.
एक तरफ सरकार बेटी को पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. दूसरी तरफ जो लड़कियां सुदूरवर्ती इलाके के है और वह पढ़ाई करना चाहती है, तो उन्हें रहने के लिए छात्रावास भी नहीं मिल रहा है. छात्राओं ने डीसी को बताया कि जो पुराना छात्रावास है, उसे भी कल्याण विभाग खाली कराने की तैयारी कर रहा है. एक सप्ताह के अंदर छात्रावास को खाली करने का निर्देश कल्याण विभाग ने दिया है.
जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार ने स्पष्ट कहा है कि एक सप्ताह के अंदर छात्रावास हर हाल में खाली कर देना है.छात्राओं ने उपायुक्त को बताया कि यदि कल्याण विभाग के निर्णय के मुताबिक छात्रावास खाली करना पड़ा, तो उनलोगों का भविष्य अंधकार में चला जायेगा. क्योंकि छात्रावास खाली करने के बाद उनलोगों को शहर में अन्य जगहों पर रहकर पढ़ाई करना संभव नहीं है. अंतत: वे लोग पढ़ाई छोड़ कर अपने सुदूरवर्ती इलाके में बसे गांव जाने को विवश हो जायेंगे. अब इस मामले में उपायुक्त को ही उचित निर्णय लेना है.
छात्राओं ने उपायुक्त से आग्रह किया कि उनलोगों के हितों की रक्षा करने की दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए ठोस निर्णय लें., ताकि उन लोगों का भविष्य संवर सके. प्रतिनिधिमंडल में अनिता कुजूर, स्नेहलता कुजूर, रेणुका कच्छप, स्नेहा लकड़ा, प्रियंका तिर्की, दिव्या किरण कुजूर, सरिता केरकट्टा,सपना कुमारी सहित काफी संख्या में छात्राएं शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement