पांकी : पांकी पूर्वी पंचायत के बनखेता गांव में सोमवार को दोपहर करीब एक बजे करंट के चपटे में आने से देवनंदन सिंह की मौत हो गयी. बताया जाता है कि देवनंदन सिंह बारिश होने के बाद अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान उसके खेत में गिरे 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
परिजनों के मुताबिक उनलोगों को यह पता नहीं था कि तार गिरा हुआ था. रोज की तरह देवनंदन काम करने गया और उसके चपेट में आ गया. ग्रामीण व परिजन देवनंदन की मौत के लिए बिजली विभाग के कर्मियों को दोषी ठहरा रहे थे. उसके मौत से नाराज लोगों ने पांकी सब स्टेशन पर धरना दे दिया. उनलोगों की मांग थी कि दोषियों पर कार्रवाई हो. करीब पांच घंटे तक उनलोगों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान बिजली भी कटी रही.
बाद में सीओ विनोद कुमार और पांकी पूर्वी पंचायत के मुखिया शंकर प्रसाद गुप्ता के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया. सीओ का कहना है कि मामले की जांच होगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पावर सब स्टेशन घेराव में सौदागर सिंह, नरेंद्र सिंह, रामकृत सिंह, विजय सिंह मनोज सिंह साकेत सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
