पांडु(पलामू) : पांडु में बिजली संकट है. औसतन रोजाना दो से चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है. प्रचंड गरमी में बिजली की कमी से लोग परेशान हैं. इस बीच विद्युत उपभोक्ता संघ ने इस सवाल को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
संघ के अध्यक्ष भाईगोविंद सिंह ने कहा कि यदि छह मई तक पांडु की लचर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो सात मई को मेदिनीनगर में बिजली विभाग के जीएम का घेराव किया जायेगा. क्योंकि पांडु के लोग बिजली नहीं रहने के कारण काफी परेशान है. विभाग के लोगों का अपेक्षित ध्यान नहीं है, इसलिए सिवा आंदोलन के कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आता.