10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधन में विद्यार्थी नहीं ले रहे हैं रुचि

लक्ष्य तीन हजार, लेकिन निबंधन केवल 162 , बढ़ सकती है तिथि मेदिनीनगर : पलामू में कॉलेज स्तर पर लगनेवाले रोजगार मेले के प्रति विद्यार्थियों ने अपेक्षित उत्साह नहीं दिखाया है. तय कार्यक्रम के मुताबिक छह जनवरी को विश्वविद्यालय स्तर पर रोजगार मेला लगना है. यह मेला जीएलए कॉलेज परिसर में आयोजित की गयी है, […]

लक्ष्य तीन हजार, लेकिन निबंधन केवल 162 , बढ़ सकती है तिथि
मेदिनीनगर : पलामू में कॉलेज स्तर पर लगनेवाले रोजगार मेले के प्रति विद्यार्थियों ने अपेक्षित उत्साह नहीं दिखाया है. तय कार्यक्रम के मुताबिक छह जनवरी को विश्वविद्यालय स्तर पर रोजगार मेला लगना है.
यह मेला जीएलए कॉलेज परिसर में आयोजित की गयी है, लेकिन विद्यार्थियों के अपेक्षित उत्साह नहीं होने के कारण इसकी तिथि में परिवर्तन की संभावना व्यक्त की जा रही है. यद्यपि तय तिथि को रोजगार मेला नहीं लगेगा, इसे लेकर अभी तक कोई अधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन जो संभावना है, उसके मुताबिक अब इसकी तिथि में परिवर्तन लगभग तय माना जा रहा है. बताया गया कि नीलांबर-पीतांबर विवि के अधीन चार अंगीभूत कालेज सहित 38 कॉलेज हैं. इन सभी कॉलेजों में प्लेसमेंट ड्राइव चलना था. इसके तहत विभिन्न निजी कंपनी के लोग रोजगार मेला में आकर हुनर के मुताबिक विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने वाले थे. साथ ही कौशल विकास के लिए भी काम किया जाना है.
विवि स्तर से जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके मुताबिक इस मेला में कम से कम तीन हजार विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन अभी तक के रिपोर्ट है, उसके मुताबिक नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आनेवाले कॉलेजों से मात्र 162 विद्यार्थियों ने ही निबंधन कराया है. साथ ही जो सूचना है उसके मुताबिक रोजगार मेला में दो कंपनी ही आने के लिए अपनी सहमति दी है. इस परिस्थिति में संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि छह को विवि स्तर पर होने वाला रोजगार मेला स्थगित हो सकता है और इसे 9, 10 व 11 जनवरी को रांची में होने वाले मेले से जोड़ा जा सकता है.
बताया जाता है कि वहां जो विवि स्तर का रोजगार मेला होना है उसके रांची विवि व हजारीबाग के विनोबा भावे विवि के विद्यार्थी भाग लेंगे. इसमें नीलांबर-पीतांबर विवि के छात्रों को भी जोड़ा जा सकता है. इस पर भी विचार चल रहा है.
निबंधन संतोषप्रद नहीं है : कुलपति
इस मामले में नीलांबर-पीतांबर विवि के कुलपति डॉ एसएन सिंह का कहना है कि प्लेसमेंट ड्राइव को लेकर जो निबंधन हुआ है वह संतोषप्रद नहीं है. उनके पास जो रिपोर्ट है उसके मुताबिक 162 विद्यार्थियों ने निबंधन कराया है. जितने अधिक से अधिक विद्यार्थी इसमें भाग ले सकें, इसके लिए सक्रियता के साथ काम करने को कहा गया है. छुट्टी के वजह से भी कम निबंधन हुआ. लेकिन निश्चित तौर पर यह उम्मीद से काफी कम है.
धनबाद व दुमका में निबंधन को लेकर हुई थी मारामारी
प्लेसमेंट ड्राइव झारखंड के सभी विवि स्तर पर चलाया जा रहा है. इसके लिए अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना है.विवि सूत्रों की मानें, तो जो रिपोर्ट है उसके मुताबिक धनबाद व दुमका के विवि में निबंधन को लेकर मारामारी हुई थी और उससे अलग स्थिति पलामू में है. जहां विद्यार्थियों ने निबंधन ही नहीं कराया है. इसकी वजह चाहे जो भी हो.लेकिन इस स्थिति के बाद रोजगार मेला की तिथि में परिवर्तन की उम्मीद की जा रही है.
विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाले रोजगार मेला में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति हो, इसे लेकर मंगलवार को जीएलए कॉलेज में प्लेसमेंट सेल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ आइजे खलको ने की. बैठक में बताया गया कि विद्यार्थियों के सुविधा के लिए हेल्प डेस्क खोलने का निर्णय लिया गया, जो विद्यार्थियों को ऑनलाइन निबंधन कराने में आ रही परेशानियों को दूर करने का काम करेगी. इसे लेकर डॉ विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल का गठन किया गया है. इसमें डॉ सिंह के अलावा एकराम अंसारी, मिथिलेश पांडेय को शामिल किया गया है. बैठक में प्रो.महेंद्र राम, डॉ कुमार वीरेंद्र, डॉ विमल सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें