मेदिनीनगर : सोमवार को जीएलए कॉलेज स्थित एनपीयू स्नातकोत्तर विभाग में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नीलांबर-पीतांबर विवि के कुलपति डॉ एसएन सिंह ने भाग लिया. समारोह का संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कुमार वीरेंद्र ने किया. समारोह में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ सुवर्ण महतो, अर्थशास्त्र विभाग के निवर्तमान अध्यक्ष प्रो प्रवीण प्रभाकर, भूगोल विभाग के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार को कुलपति डॉ एसएन सिंह ने शॉल, फल,डायरी व कलम देकर सम्मानित किया.
कुलपति डॉ सिंह ने ने कहा कि शिक्षकों के सकारात्मक सहयोग से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण तैयार हुआ है. किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गए विशेष कार्यों की सराहना होनी चाहिए.
शैक्षणिक जगत में कार्य और परिणाम का महत्त्व है. उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्षों ने पीएचडी कोर्स वर्क कक्षाओं को विधिवत संचालित कर शोध कार्य को गति प्रदान करने में सक्रिय योगदान दिया है. कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि यद्यपि वह खुद भी अपने कार्य से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं,लेकिन सीमित संसाधनों में भी बेहतर करने के लिये शिक्षक,कर्मचारी और विद्यार्थियों का जो सहयोग मिल रहा है उससे मनोबल बढ़ा है. आने वाले दिनों में इसके बेहतर परिणाम सामने आयेंगे. उन्होंने एक बार फिर प्राचार्यों से डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अधिक से अधिक कार्यों का निष्पादन करने की अपील की है.
इस मौके पर मानविकी व समाज विज्ञान संकाय के डीन डॉ आरआर किशोर, जीएलए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ जयगोपाल धर दुबे, डॉ सुवर्ण महतो , डॉ विनोद कुमार, प्रो. प्रवीण प्रभाकर, प्रो. रामानुज शर्मा,डॉ अनीता सिन्हा, डॉ महेंद्र राम, डॉ राज कुमार सिन्हा ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. जीएलए कॉलेज हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ मंजू सिंह, डॉ आनंद शंकर उपाध्याय, डॉ एन के तिवारी, डॉ एनके सिंह, डॉ सर्फुद्दीन शेख, डॉ सुनील सिंह, डॉ आरके झा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सुरेश साहू, डॉ विमल कुमार सिंह, डॉ शिवपूजन सिंह, डॉ एसके सिंह, डॉ विजय पांडेय, डॉ रवि शंकर, डॉ जेएनपी सिन्हा, डॉ अखिलानंद पांडेय सहित कई शिक्षक मौजूद थे.