22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर गिरफ्तार

मेदिनीनगर : 10 लाख रुपये का इनामी जोनल कमांडर बुधन मियां उर्फ भोला जी को छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि बुधन मियां मध्य जोन का जोनल कमांडर है. वर्ष 1998 में व्यास के दस्ता के माध्यम से माओवादी संगठन में शामिल हुआ था. […]

मेदिनीनगर : 10 लाख रुपये का इनामी जोनल कमांडर बुधन मियां उर्फ भोला जी को छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि बुधन मियां मध्य जोन का जोनल कमांडर है. वर्ष 1998 में व्यास के दस्ता के माध्यम से माओवादी संगठन में शामिल हुआ था. उस पर सरकार ने दस लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि बुधन डाली मोड़ पर आनेवाला है. इसी सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. सिविल ड्रेस में पुलिस ने डाली मोड़ को घेर लिया. इसी दौरान डाली मोड़ के पास एक व्यक्ति आया.
उसकी गतिविधि देख पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने बुधन की तसवीर का मिलान किया तो स्पष्ट हो गया कि वह बुधन मियां ही है. पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
कई मामलों का है आरोपी : एसपी श्री माहथा ने बताया कि जोनल कमांडर बुधन मियां कई मामलों का आरोपी है. वह लठेया पुलिस पिकेट पर हुए हमले में शामिल था. इसका अलावा डगरा में मिथिलेश यादव की हत्या, छतरपुर के दंतटुटा गांव में मुखिया यादव को जिंदा जलाने के मामले में नामजद आरोपी है. वर्ष 2003 में पुलिस ने उसे पकड़ा था. वर्ष 2003 से लेकर 2005 तक वह जेल में रहा था. जेल से छूटने के बाद वह पुन: सक्रिय हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें