22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा पारा शिक्षकों के हितों की होगी रक्षा

विश्रामपुर: पारा शिक्षक की बेहतरी के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. इनके हितों की अनदेखा नहीं की जायेगी. पारा शिक्षकों की विधवा को योग्यता के अनुरूप आजिविका को ले समायोजन किया जायेगा. उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा. वे सोमवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के बैनर तले आरसीआइटी सभागार […]

विश्रामपुर: पारा शिक्षक की बेहतरी के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. इनके हितों की अनदेखा नहीं की जायेगी. पारा शिक्षकों की विधवा को योग्यता के अनुरूप आजिविका को ले समायोजन किया जायेगा. उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा.

वे सोमवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के बैनर तले आरसीआइटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास से पारा शिक्षकों का वार्ता कराने का प्रयास किया जायेगा, जिससे पारा शिक्षक को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. कार्यक्रम में मंत्री श्री चंद्रवंशी ने प्रखंड में कार्यरत तीन पारा शिक्षकों की असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने उनकी विधवाओं को रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से 21-21 हजार रुपये की सहयोग राशि बतौर चेक प्रदान किया. साथ हीं ट्रस्ट की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन पारा शिक्षक महासंघ के प्रदेश महासचिव प्रदुमन सिंह उर्फ सिंटू सिंह ने किया. आरसीआइटी के निदेशक सह युवा भाजपा नेता ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य सरकार लोकहित में कार्य कर रही है.

पारा शिक्षक प्राथमिक शिक्षा जगत की रीढ़ हैं. इन्हें अनदेखी कर लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता. सभी को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. मौके पर मंत्री प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि इद्रीस हवारी, प्रमोद दीक्षित सहित काफी संख्या में पारा शिक्षक महासंघ के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें