12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू DSE बर्खास्त, सीएम ने कहा – ऐसे ऑफिसर सिर्फ बैठकर सैलेरी लेते हैं

रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में रघुवर दास ने पलामू जिले के डीएसई (डिस्ट्रिक सुपरिटेंडेंट ऑफ एजुकेशन) अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आदेश दिया है. सीएम सूचना भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की शिकायतें सुन रहे थे. इस दौरान उन्हें शिकायत मिली कि पलामू के एक स्कूल में पिछले […]

रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में रघुवर दास ने पलामू जिले के डीएसई (डिस्ट्रिक सुपरिटेंडेंट ऑफ एजुकेशन) अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आदेश दिया है. सीएम सूचना भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की शिकायतें सुन रहे थे. इस दौरान उन्हें शिकायत मिली कि पलामू के एक स्कूल में पिछले एक साल से मिड डे मिल योजना बिना किसी कारण के बंद है. सीएम शिकायत सुन भड़क गये, उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी मांगी. मुख्यमंत्री को बताया गया कि इसके लिए सीधे तौर पर पलामू के जिला शिक्षा अधिकारी जिम्मेवार हैं.

…तो क्या बिहार की तरह झारखंड में भी हो जायेगी शराबबंदी!

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि ऐसे ऑफिसर सिर्फ बैठ कर सैलरी लेते हैं, ऐसे अधिकारी को को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है. सीएम ने तत्काल प्रभाव से अरविंद कुमार को बर्खास्त करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे ऑफिसर्स का ट्रांसफर और सस्पेंशन नहीं, बल्कि सीधे बर्खास्तगी होना चाहिए. सीएम ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट तक केस लड़ेंगे लेकिन इन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए.
इतना ही नहीं सीएम ने जनसंवाद में कहा कि ऑफिसर्स जनता की समस्याओं को सुनें न कि ऑफिस में बैठ कर टाइम पास करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिकारियों को फील्ड में निकलना चाहिए .सीएम जिलों के डीसी और एसपी को हर दिन आम जनता मिलने का आदेश दिये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel