रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में रघुवर दास ने पलामू जिले के डीएसई (डिस्ट्रिक सुपरिटेंडेंट ऑफ एजुकेशन) अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आदेश दिया है. सीएम सूचना भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की शिकायतें सुन रहे थे. इस दौरान उन्हें शिकायत मिली कि पलामू के एक स्कूल में पिछले एक साल से मिड डे मिल योजना बिना किसी कारण के बंद है. सीएम शिकायत सुन भड़क गये, उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी मांगी. मुख्यमंत्री को बताया गया कि इसके लिए सीधे तौर पर पलामू के जिला शिक्षा अधिकारी जिम्मेवार हैं.
…तो क्या बिहार की तरह झारखंड में भी हो जायेगी शराबबंदी!

