24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिका में जमीन विवाद में वृद्ध की पीट कर हत्या, छह घायल

मनिका: लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के भदईबथान गांव में जमीन विवाद में नवरंगी यादव (60) की पीट-पीट कर हत्या दी गयी. घटना रविवार रात की है. आरोपियों ने लगभग आधा दर्जन लोग को पीट कर घायल कर दिया. घायलों में दरोगी यादव(58), वीरेंद्र यादव(28), सुरेंद्र यादव(22), नंद किशोर यादव(48), गौरीशंकर यादव (28)व नसीबा देवी(45) […]

मनिका: लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के भदईबथान गांव में जमीन विवाद में नवरंगी यादव (60) की पीट-पीट कर हत्या दी गयी. घटना रविवार रात की है. आरोपियों ने लगभग आधा दर्जन लोग को पीट कर घायल कर दिया. घायलों में दरोगी यादव(58), वीरेंद्र यादव(28), सुरेंद्र यादव(22), नंद किशोर यादव(48), गौरीशंकर यादव (28)व नसीबा देवी(45) हैं. सभी का इलाज स्वास्थ्य केंद्र मनिका में किया गया.
वहीं, गंभीर रूप से घायल दरोगी यादव को बेहतर इलाज के लिए लातेहार रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह पुलिस पहुंची. सधवाडीह से बैरियाटांड़ जानेवाली सड़क से नवरंगी यादव के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा. मृतक के पुत्र अखिलेश यादव ने जेजेएमपी के उग्रवादियों व घटना में शामिल अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. कई आरोपी गांव छोड़कर फरार हो चुके हैं. पुलिस के अधिकारी लगातार गांव में जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रहे हैं.
रात लगभग 11:30 बजे आरोपी घर पहुंचे : मृतक के पुत्र अखिलेश यादव ने पुलिस को बताया कि रविवार रात लगभग 11:30 बजे जेजेएमपी के उग्रवादी उपेंद्र यादव समेत कई लोग उसके घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने लगे. नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ने लगे, इस पर मां ने दरवाजा खोला. दरवाला खोलते ही सभी अंदर घुसे और पिता का हाथ बांध कर मारते-पीटते हुए सधवाडीह की ओर ले गये. वहां पीट-पीट कर पिता नवरंगी यादव की हत्या कर दी. अखिलेश ने बताया कि मार्च में भी जमीन विवाद में पूरे परिवार को उन्हीं लोगों ने मारा-पीटा था.
एसपी व डीएसपी पहुंचे मृतक के घर : सूचना पाकर एसपी धनंजय कुमार सिंह व डीएसपी अनुज उरांव मृतक के मृतक के घर पहुंचे व घटना की जानकारी ली. परिजनों ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी. इस पर एसपी ने कहा कि पुलिस हरसंभव मदद के लिए तैयार है और आपको सुरक्षा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें