हैदरनगर. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस ने सोमवार को संयुक्त रूप से छापेमारी की. थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि हैदरनगर थाना क्षेत्र के कनौदा, कबरा कला, सरहु, खिलपर गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान 1000 किलो जावा महुआ व शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया. शराब कारोबारियों को पुलिस के आने की भनक लगत ही फरार हो गये. उन्होंने कहा कि छापामारी अभियान निरंतर चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

