मेदिनीनगर. रेलवे सुरक्षा बल ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से 10 नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू किया है. नाबालिगों को साथ ले जाने वाला नौशाद आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि गश्त व चेकिंग के क्रम में सोमवार रात्रि करीब आठ बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर नाबालिग बच्चों का एक समूह व उसके साथ एक व्यक्ति बैठा हुआ था. संदेह होने पर पूछताछ की गयी. नाबालिगों ने बताया कि पलामू के पिपराटांड़ थाना के लोहरसी गांव के रहने वाला नौशाद आलम उनको कुलर फैक्ट्री में काम कराने के लिए ले जा रहे हैं. इंस्पेक्टर श्री यादव ने बताया कि नाबालिगों को काम के बदले प्रत्येक माह नौ हजार देने की बात कही थी. आरोपी नौशाद ने डालटनगंज से आनंद विहार तक के लिए जेनरल टिकट लिया था. नौशाद आलम से पूछने पर बताया कि उक्त नाबालिगों का रेलवे का टिकट कटा कर अपने साथ दिल्ली लेकर जाना था. उसने बताया कि दिल्ली में एक कुलर फैक्ट्री में काम में लगा कर वापस लौटना था. इंस्पेक्टर ने बताया कि नौशाद आलम से 10 नाबालिगों के बारे में कागजात, प्राधिकार पत्र व नाबालिगों के अभिभावक का सहमति प्रमाण-पत्र की मांग की गयी. लेकिन कुछ भी नहीं दिखाया. उक्त नाबालिगों व नौशाद आलम से पूछताछ में मामला बाल मजदूरी व मानव तस्करी से संबंधित प्रतीत हो रहा है. सभी 10 नाबालिग को रेस्क्यू करने के बाद सभी को डालटनगंज कैंप मे रोका गया. सभी 10 नाबालिगों को बाल कल्याण समिति डालटनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया. रेस्क्यू किये गये नाबालिगों में तीन लातेहार व सात पलामू के हैं. इस संबंध में आरपीएफ के इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि अभी तक 111 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. गश्त के दौरान उप-निरीक्षक बीर प्रताप सिंह, आरक्षी रंजीत मेहता, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, विश्व विजय सिंह, बिमलेश कुमार, धनशेखर कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है