हिरणपुर. सीएचसी में विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को मनाया जायेगा. इसे लेकर सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस की तैयारी पर जानकारी दी. बताया कि मलेरिया की बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है. यह मादा एनाफिलीज मच्छर के जरिए इंसानों के बीच फैलता है. मलेरिया प्लाज्मोडियम विवेक्स नाम के वायरस के कारण होता है. मलेरिया का सबसे बड़ा कारण है गंदगी. आसपास गंदगी होने के कारण वहां मच्छर पनपते हैं. इसके बाद वह इंसानों को काटकर उन्हें मलेरिया से संक्रमित कर देते हैं. मलेरिया से संक्रमित व्यक्ति को मच्छर के काटने के 6 से 8 दिन के बाद लक्षण दिखाई देंगे. इसमें तेज बुखार, थकान, सिर दर्द, पेट में दर्द, चक्कर आना, बेहोशी आना, एनीमिया, मांसपेशियों के दर्द, उल्टियां होना और स्किन का रंग पीला पड़ जाने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इस बीमारी से बचने के लिए आप अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें. साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. खुद को मच्छरों से सुरक्षित रखने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. मौके पर डॉ मनोज कुमार सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

