18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन विधानसभा क्षेत्र के 1014 बूथों के लिए आज रवाना होंगे मतदान कर्मी

जिले में आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1014 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं.

-54 बूथ कराएगी नारी शक्ति का एहसास नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1014 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान अधिकारी और कर्मी अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे. इस बार चुनाव कार्य के लिए जिले में 4527 मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है. बाजार समिति मैदान में स्थित डिस्पैच सेंटर में विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. इन काउंटरों के माध्यम से चुनावी सामग्री, इवीएम, वीवीपैट और पोलिंग पार्टियों के नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. साथ ही, माइक्रो ऑब्जर्वर और सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए भी विशेष काउंटर स्थापित किये गये हैं. चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों को मंगलवार सुबह 5 बजे रिपोर्टिंग के लिए निर्देशित किया गया है. लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 272 बूथ, पाकुड़ विधानसभा में 434 व महेशपुर विधानसभा में 308 बूथ हैं. नारी शक्ति बूथ: महिला सशक्तिकरण का प्रतीक: इस चुनाव में महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 56 नारी शक्ति बूथ स्थापित किये गये हैं. इन बूथों पर सभी पदों पर केवल महिला अधिकारी और कर्मचारी तैनात होंगी. लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 17, पाकुड़ विधानसभा में 19 व महेशपुर विधानसभा में 18 नारी शक्ति बूथ बनाये गये हैं. पर्दानशी बूथ: बुर्का और घूंघट में आने वाली महिला मतदाताओं के लिए विशेष रूप से 56 पर्दानशीं बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि महिलाएं बिना किसी असुविधा के मतदान कर सकें. इनमें लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 11, पाकुड़ विधानसभा में 24 व महेशपुर विधानसभा में 21 पर्दानशीं बूथ बनाये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद: मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पोलिंग पार्टियों की रवाना प्रक्रिया और मतदान केंद्रों पर तैनाती में किसी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel