संवाददाता, पाकुड़. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के. राजू एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के 16 सितंबर को पाकुड़ में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के. राजू एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी एवं शहरी स्थानीय निकायों के संगठनात्मक विस्तार को लेकर पाकुड़ में बैठक करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिए सभी साथी संगठित रूप से जुटकर अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

