हिरणपुर. हिरणपुर-बरहरवा मुख्य सड़क पर बीरग्राम के पास रविवार की रात बाइक दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के सालबोनी निवासी कालीचरण कर्मकार, संजय कर्मकार और लखींदर कर्मकार एक ही बाइक पर सवार होकर बरहेट के फुलबड़िया से बहन के तिलक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बीरग्राम के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर कैनाल पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हिरणपुर सीएचसी में तीनों घालयों के प्राथमिक उपचार के बाद लखींदर कर्मकार की हालत गंभीर को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

