8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़िया के काली मंदिर से लाखों के आभूषण चोरी

पाकुड़िया के नवाडीह ग्राम स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में बुधवार देर रात चोरों ने ताले तोड़कर करीब सात लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पुजारी ज्योतीन रविदास ने बताया कि उन्होंने रात आठ बजे मंदिर का ताला लगाकर जा चुके थे, लेकिन सुबह पूजा के लिए पहुंचने पर मंदिर के तीनों ताले टूटे हुए पाए और मां काली की प्रतिमा से सभी कीमती आभूषण गायब थे। चोरी में एक किलो चांदी का मुकुट, चांदी के कंगन, सोने-चांदी की माला, बालियाँ, नथ और भगवान गणेश की चांदी की माला शामिल हैं। पाकुड़िया पुलिस घटना स्थल पर जांच कर रही है और पुजारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. नवाडीह ग्राम स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में बुधवार की रात मंदिर का ताला तोड़कर प्रतिमा में सुसज्जित लाखों रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिए गए. गुरुवार सुबह जब यह जानकारी मिली, तो पाकुड़िया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मंदिर के पुजारी ज्योतीन रविदास ने पुलिस को अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध लिखित शिकायत सौंपते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि बुधवार शाम संध्या आरती के बाद रात करीब आठ बजे मंदिर का ताला बंद कर वे विश्राम के लिए चले गए थे. गुरुवार सुबह जब वे दैनिक पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो देखा कि प्रवेश द्वार सहित गर्भगृह के तीनों ताले टूटे हुए थे और गायब थे. गर्भगृह में प्रवेश करने पर उन्होंने पाया कि मां काली की प्रतिमा की सजावट अस्त-व्यस्त थी और प्रतिमा पर पहने गए सभी आभूषण गायब थे. पुजारी के अनुसार, चोरों ने तीनों मजबूत ताले तोड़कर लगभग सात लाख रुपये मूल्य के आभूषण चुरा लिए हैं. चोरी हुए आभूषणों में एक किलो वजन का चांदी का मुकुट, चार चांदी के कंगन, 18 भरी का चांदी का माला, डेढ़ भरी की सोने की बालियां, आठ आना वजन का सोने का नथ, आठ आना वजन का सोने का सीतपाटी और भगवान गणेश की प्रतिमा पर पहनायी गयी पांच भरी चांदी की माला शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel