प्रतिनिधि, पाकुड़िया. थाना क्षेत्र में राधानगर-पाकुड़िया सड़क पर शनिवार रात तेज रफ्तार कार सोरला गांव के पास खेत में पलट गयी. राधानगर की ओर से आ रही कार (JH 04 Z 4881) नलहाटी से पोखरिया लौट रही थी, तभी मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे हादसा हुआ. घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि, सवार सभी बाल-बाल बच गये, उन्हें हल्की चोटें आयीं. ग्रामीणों ने घायलों को निकाला व पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस सड़क पर तीखे मोड़ पर पहले भी हादसे हो चुके हैं और रफ्तार पर नियंत्रण जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

