10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्य सनातन संस्था ने कल्पतरु दिवस पर गरीबों को कराया भोजन

सत्य सनातन संस्था के सदस्यों ने बुधवार को कल्पतरु दिवस मनाया. शहर के हाटपाड़ा स्थित हनुमान मंदिर व तलवाडंगा स्थित महाकाल मंदिर में कल्पतरु की पूजा-अर्चना की गयी.

पाकुड़. सत्य सनातन संस्था के सदस्यों ने बुधवार को कल्पतरु दिवस मनाया. शहर के हाटपाड़ा स्थित हनुमान मंदिर व तलवाडंगा स्थित महाकाल मंदिर में कल्पतरु की पूजा-अर्चना की गयी. पुरोहित रोहित दास ने मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना करायी. लोगों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया गया. संस्था के कोषाध्यक्ष अमर ठाकुर के पिता देवानंद ठाकुर व संस्था के सदस्य मिंटू गिरी की माता कलावती देवी के देहांत होने पर उनको श्रद्धांजलि दी गयी. लोगों को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया. प्रसाद वितरण को लेकर संस्था की ओर से व्यापक के इंतजाम किए गए थे. मौके पर संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि जहां आधुनिकता की चकाचौंध में लोग अपनी सभ्यता को भूल रहे हैं और 1 जनवरी को अंग्रेजी का नव वर्ष के अवसर पर तामसी भोजन करते हैं, वहीं कई गरीब लोग भोजन के लिए तरसते हैं. कहा कि हम लोगों का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है. हम सभी उस दिन अपना नववर्ष मनाते हैं. कहा कि सत्य सनातन संस्था विगत छह वर्षों से कल्पतरु दिवस पर कल्पतरु का पूजन कर गरीबों के बीच प्रसाद स्वरूप भोजन वितरण का काम कर रहा है. मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष गौतम कुमार, आरपी सिंह, राकेश सिंह, संतोष कुमार, विशाल भगत, भारत यादव, सत्यम भगत, अमित साहा, शानू रजक, विशाल यादव, अभिजीत आनंद, कमल किशोर, निपेंद्र उपाध्याय, हर्ष भगत, अजय भगत, संदीप त्रिवेदी, रवि भगत, विक्की श्रीवास्तव, सत्यम कृष्णा, चंदन प्रकाश, राजेश भास्कर, उदय लखवानी, दिलीप सिंह, हरे राम चौबे, संतोष टिबरीवाल, रमन मिश्रा, किशन भगत, हिमांशु शेखर, मयंक कुमार ,यश कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel