पाकुड़. हिंदी दिवस के अवसर पर समाहरणालय में जिला प्रशासन द्वारा सप्तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि हिंदी राष्ट्रभाषा के रूप में देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है. उन्होंने हिंदी को सबसे सहज और सरल भाषा बताया. हिंदी न केवल बोलचाल बल्कि शिक्षा के लिए भी अत्यंत सरल और सुलभ है. उन्होंने कहा कि हिंदी देश को जोड़ने का माध्यम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

