दो नंबर प्लेट से चार ट्रेलर कर रहे थे गिट्टी परिवहन, पुलिस ने किया जब्त प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पाकुड़िया थाना क्षेत्र में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की नंबर प्लेट लगाकर अलग-अलग ट्रेलरों से गिट्टी का अवैध परिवहन करने का मामला उजागर हुआ है. शनिवार शाम थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान खक्सा और गोलपुर खनन क्षेत्र में संचालित क्रेशर एरिया से चार ट्रेलरों को रंगे हाथ पकड़ लिया. थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि बीआर-10 जीसी 5898 रजिस्ट्रेशन नंबर के दो ट्रेलर पकड़े गये. इनमें से एक ट्रेलर में गिट्टी लोड कर पाकुड़िया की ओर आ रहा था, जबकि इसी नंबर का दूसरा खाली ट्रेलर क्रेशर की ओर गिट्टी लोड करने जा रहा था. इसी तरह बीआर-10 जीसी 5895 नंबर के दो ट्रेलर खक्सा रोड पर पकड़े गए. इनमें भी एक ट्रेलर गिट्टी लोड कर आ रहा था और दूसरा खाली ट्रेलर क्रेशर की ओर जा रहा था. थाना प्रभारी ने कहा कि एक ही नंबर का उपयोग कर गिट्टी परिवहन करने में लगे दो जोड़ी ट्रेलरों को जब्त कर थाना लाया गया है. इन वाहनों के कागजातों की जांच परिवहन विभाग कर रहा है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाती हैं और कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौती हैं. थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

