15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला जेल में हुई छापेमारी, देर रात तक तलाशी, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

जिला जेल मंडल कारा में शनिवार देर रात जिले के वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिला जेल मंडल कारा में शनिवार देर रात जिले के वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. जेल से किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ

फोटो संख्या – 01 कैप्शन – जेल में छापेमारी के दौरान मौजूद एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारी. प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला जेल मंडल कारा में शनिवार देर रात जिले के वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान मुख्य रूप से सदर मंडल एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा, एसडीपीओ दयानंद आजाद, कारापाल ललन कुमार भारती, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा समेत अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. छापेमारी करीब डेढ़ घंटे तक चली. इस दौरान अधिकारियों द्वारा जेल के प्रत्येक महिला व पुरुष वार्ड, जेल अस्पताल, बैरक आदि की बारीकी से जांच की गयी. इसके अलावा वॉच टावर में लगे सुरक्षाकर्मी और जेल की सुरक्षा में लगे उपकरणों की भी बारीकी से जांच की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी के क्रम में जेल से किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. मौके पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कारापाल को जेल की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए. एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के क्रम में किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. जेल में महिला, पुरुष, कैदी वार्डों व स्वास्थ्य वार्ड का भी निरीक्षण किया गया है. मौके पर सदर अनुमंडल के थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें