प्रतिनिधि, पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में आईआरएस कीटनाशक छिड़काव की सफलता को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की उपस्थिति में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलायी. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि यह कार्यक्रम 25 अगस्त से 15 अक्टूबर तक प्रखंड के 21 गांवों में चलाया जाएगा. इस अभियान की सफलता के लिए सभी को संकल्प लेना है, ताकि शत-प्रतिशत घरों में छिड़काव कर कालाजार रोग को पाकुड़िया से मुक्त किया जा सके. मौके पर डॉ मंजर आलम, डॉ गंगा शंकर साह, केटीएस संजय मुर्मू, बीपीएम प्रभात दास सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

