संवाददाता, पाकुड़. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) शेषनाथ सिंह को मंगलवार की रात भावभीनी विदाई दी गयी. उनका स्थानांतरण लातेहार जिला में पीडीजे के पद पर हुआ है. विदाई समारोह का आयोजन पाकुड़ व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ. समारोह में पीडीजे शेषनाथ सिंह ने सभी कर्मियों का अभिवादन किया. कहा कि सभी कर्मी आपस में आपसी मतभेद भूलाकर एक साथ समय पर मिलजुल कर कार्य करते रहे. कार्य के प्रति ईमानदारी व निष्ठापूर्वक समर्पित रहने की प्रेरणा दी. कहा कि हम सब परिवार के सदस्य की तरह हैं. आप लोगों से स्नेह पाकर में अभिभूत हूं. वहीं न्यायालय के कर्मी ने कहा कि पीडीजे के आदर्श एवं विचार पर चलने की सीख मिली. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी एवं प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास ने पीडीजे को पुष्पमाला पहनाकर व उपहार भेंट कर सम्मान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

