पुलिस लाइन में संथाल परगना क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता, पुलिस महानिरीक्षक ने भी की शिरकत प्रतिनिधि, पाकुड़. पाकुड़ पुलिस केंद्र में आयोजित संथाल परगना क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया. कार्यक्रम का समापन पुलिस महानिरीक्षक दुमका शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर एसपी पाकुड़ निधि द्विवेदी, एसपी साहेबगंज अमित कुमार सिंह और एसपी जामताड़ा राज कुमार मेहता मौजूद थे. प्रतियोगिता के तीसरे दिन साइकिलिंग, तीरंदाजी, 400 मीटर दौड़ (पुरुष एवं महिला), हॉकी, हैंडबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल समेत अन्य खेलों का आयोजन किया गया. खेलों में महिला पुलिसकर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साइकिलिंग में पाकुड़ के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. परिचारी गौतम कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. वहीं दुमका जिला के प्रचारी रंजन प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे. तीरंदाजी में दुमका जिला के हवलदार सुनील सोरेन ने प्रथम स्थान, हवलदार नरेश मुर्म ने द्वितीय स्थान और साहिबगंज जिला के हवलदार पाल मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर पुरुष दौड़ में देवघर जिला के आरक्षी दिनेश किस्कू प्रथम स्थान पर रहे. साहिबगंज जिला के आरक्षी मानवेल सोरेन द्वितीय स्थान और गोड्डा जिला के आरक्षी संजय बास्की तृतीय स्थान पर रहे. हॉकी में विजेता जामताड़ा और उपविजेता दुमका जिला रहा. हैंडबॉल में विजेता पाकुड़ और उपविजेता जामताड़ा जिला रहा. कबड्डी में विजेता देवघर और उपविजेता दुमका जिला रहा. बास्केटबॉल में विजेता जामताड़ा और उपविजेता दुमका जिला रहा. फुटबॉल (पुरुष वर्ग) में विजेता साहिबगंज और उपविजेता गोड्डा जिला रहा. मौके पर पुलिस महानिरीक्षक दुमका शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस का कार्य चुनौतीपूर्ण होता है. हम 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहते हैं. हमें भी तनाव होता है, और तनाव से बचने के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं. खेल पुलिस और समुदाय के बीच भाईचारे को बढ़ाने में मदद करता है. यह विश्वास बनाने, सामंजस्य स्थापित करने और टीम वर्क को बढ़ावा देने में सहायक होता है. वहीं एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि पुलिस की नौकरी काफी कठिन होती है. इसमें जो कार्य दिए जाते हैं, उन्हें पूर्ण करना पुलिस कर्मियों और अधिकारियों का दायित्व होता है. उसे हर हाल में पूरा करना होता है. उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. यह शरीर को मजबूत बनाता है. मानसिक रूप से खेल तनाव और चिंता को कम करता है, एकाग्रता बढ़ाता है और आत्मविश्वास पैदा करता है. सामाजिक रूप से खेल टीमवर्क, अनुशासन और नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल सिखाने का कार्य करता है. मौके पर खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रोविजनर डीएसपी अजय आर्यन, महेशपुर एसीडीपीओ विजय कुमार, दयानंद आजाद, खेल संघ की ओर से रणवीर सिंह, प्रकाश सिंह समेत अन्य मौजूद थे. खिलाड़ियों के लिए तीन दिन छुट्टी की घोषणा की गयी. अगला खेल साहिबगंज जिले में खेला जाएगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

