प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. पहली घटना साहिबगंज-गोविंदपुर एक्सप्रेस हाईवे में शहरपुर गांव के समीप घटी. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जानकारी के अनुसार शहरपुर निवासी जिशु दास सोरेन भोजन कर दोपहर के वक्त सड़क किनारे टहल रहा था कि तेज रफ्तार से धरमपुर की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने जिशु को रौंदते हुए फरार हो गया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि जिशु का शरीर क्षत-विक्षत हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि दूसरी घटना चितलो-फुलपahड़ी आरईओ सड़क पर जीतालपुर के समीप आमने-सामने दो पहिया वाहन टकराने से हुई. जिसमें दोनों वाहन चालक घायल हो गए. दुर्घटना में घायल असराफुल अंसारी गोड्डा जिले के जामनी पहाड़पुर का निवासी है. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. असराफुल अपने ससुराल फूलपahड़ी से वापस घर जामनी पहाड़पुर मोटरसाइकिल से जा रहा था कि जीतालपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल से आमने-सामने टकरा गया और दोनों सड़क पर गिर गए. परंतु अज्ञात मोटरसाइकिल चालक वहां से उठकर भाग गया. जबकि असराफुल को ग्रामीणों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

