24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व पृथ्वी दिवस पर धरती को हरा भरा रखने का लिया संकल्प

पाकुड़ नगर. पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पाकुड़ नगर. पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया. डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्रों की ओर से पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नाट्य कला का प्रदर्शन किया गया. साथ ही पृथ्वी को हरा भरा रखने का संदेश देते हुए संकल्प लिया. विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि पृथ्वी दिवस हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाता है. बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर प्रेरित किया गया. वहीं डालसा की ओर से पाकुड़ प्रखंड के अंजना उच्च विद्यालय पृथ्वीनगर में विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने बताया कि प्रकृति से यदि हम छेड़छाड़ करेंगे तो संतुलन बिगड़ जायेगा और पृथ्वी पर जीना मुश्किल हो जायेगा. इसलिए हम संकल्प लें कि नदी, जंगल अथवा प्रकृति से किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ न करेंगे. वहीं पाकुड़ पॉलिटेक्निक में विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता, संगोष्ठी, शपथ ग्रहण एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों व कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. बताया गया कि छोटे-छोटे व्यक्तिगत प्रयास भी बड़े स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष आशीष कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्लास्टिक उपयोग को कम करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यावहारिक उपायों की विस्तृत जानकारी दी. उनका प्रस्तुतीकरण दैनिक जीवन में अपनाई जा सकने वाली पर्यावरण-मित्र आदतों पर केंद्रित था. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ ऋषिकेश गोस्वामी, मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र एवं परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel