पाकुड़िया. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी महासंघ प्रदेश कमेटी के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पाकुड़िया प्रखंड में कार्यरत सभी मनरेगाकर्माी सोमवार को एक दिवसीय कलम बंद अवकाश पर रहे. अवकाश में शामिल प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित, सहायक अभियंता रोहित कुमार गुप्ता, रोजगार सेवक नसीम अख्तर, नजीर टुडू, अर्नेस्ट हेंब्रम, इग्नेशियस हांसदा, बाहामुनि मरांडी, डोरोथी मुर्मू , स्नेली मुर्मू, पीटर किस्कू, समसुल होदा, बबीन मुर्मू एवं मनोज कुमार हेंब्रम ने स्मार पत्र बीडीओ सोमनाथ बनर्जी को सौंपा. इसके बाद अवकाश पर चले गये. बहरहाल, मनरेगाकर्मियों के अचानक अवकाश पर चले जाने से विकास के अनेकों कार्य प्रभावित होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

