हिरणपुर. महेशपुर थाना कांड के अभियुक्त को हिरणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार महेशपुर थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना मामले में कांड संख्या 28/16 के हाथकाठी निवासी कैलाश साहा नामजद अभियुक्त है. अभियुक्त के न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. इस मामले में न्यायालय के आदेश पर 28 मार्च को हिरणपुर पुलिस ने अभियुक्त के घर में इश्तेहार चिपकाया था. इस बाबत थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर फरार वारंटी को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है