महेशपुर. झामुमो की युवा नेत्री उपासना मरांडी के महेशपुर पहुंचने पर झामुमो की महिला कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. उन्हें केन्द्रीय समिति सदस्य बनाया गया है. झामुमो महिला मोर्चा ने झामुमो नेत्री उपासना मरांडी को पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी ने शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. झामुमो नेत्री ने महिलाओं के बीच संगठन मजबूती पर चर्चा की. वहीं बिजली कटौती के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जियापानी पॉवर ग्रिड जल्द चालू होगा. इसके बाद बिजली की समस्या नहीं होगी. मौके पर गीताराम, बबीता देवी, दीप्ति भूईमार, सुभद्रा घोष, अंजली घोष, दुलारी देवी, चांकी देवी आदि महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

