संवाददाता, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार ने शनिवार को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं व सदर अस्पताल में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. लंबित कार्यों को दो अक्तूबर से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि मरीजों का विश्वास जीतने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लायें. कहा कि सदर अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है, इसीलिए क्षेत्रवासियों को सदर अस्पताल से बहुत उम्मीद रहती है. कहा कि हम सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि क्षेत्रवासियों के उम्मीद को कायम रखा जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

