प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर के छापगांव में रिमझिम बारिश के बीच रविवार को तेज वज्रपात से एक 17 वर्षीय लड़की जख्मी हो गई. जानकारी के अनुसार, प्रखंड के छापगांव स्थित एक पीपल के पेड़ के नीचे कुछ महिलाएं बैठी हुई थीं. इसी बीच रविवार दोपहर को रिमझिम बारिश के दौरान अचानक तेज वज्रपात पीपल के पेड़ पर गिरा. इस दौरान पेड़ के नीचे बैठी प्रदीप भुईमाली की पुत्री वर्षा भुईमाली वज्रपात की हल्की चपेट में आ गई. वज्रपात से पीपल के पेड़ का बड़ा हिस्सा गिर गया, साथ ही पेड़ में आग भी लग गई. जख्मी लड़की को परिजनों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल ले जाया, जहां चिकित्सक डॉ. अपूर्वा हर्ष ने उसका प्राथमिक इलाज करते हुए उसे पाकुड़ सोनाजोडी अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

