प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पाकुड़िया ग्राम के शिवालय परिसर में शनिवार को शिव मंदिर के नव निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया और आधारशिला रखी गयी. शंभू कुमार भगत एवं पुरोहित भुवनेश्वर ओझा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया, जिसके बाद मंदिर निर्माण स्थल की नींव खोदी गयी और निर्माण कार्य शुरू हुआ. ग्रामीणों के अनुसार, यहां ब्रिटिश काल का एक जर्जर शिव मंदिर था, जिसे हटाकर वास्तु आधारित भव्य मंदिर बनाया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके. इस अवसर पर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में उत्साह था. भूमि पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया और मंदिर निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की कामना की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि नया मंदिर धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से एक प्रमुख केंद्र बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

