Embezzlement Case: लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)-भारतीय स्टेट बैंक (डुमरिया शाखा) में करोड़ों रुपए के गबन मामले में पुलिस ने पूर्व शाखा प्रबंधक तेज कुमार हांसदा और सहायक क्लर्क सोलेमान हेंब्रम को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गबन का मामला वर्ष 2023 में सामने आया था, जब वर्तमान शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बैंक में अनियमितता की शिकायत दर्ज करायी थी. जांच के दौरान पता चला कि उस समय के शाखा प्रबंधक तेज कुमार हांसदा और सहायक क्लर्क सोलेमान हेंब्रम ने मिलीभगत कर एक खाताधारक के खाते से दोहरी निकासी करते हुए करोड़ों रुपए का गबन कर लिया था.
मामले का खुलासा होते ही दोनों आरोपी हो गए थे फरार
वित्तीय अनियमितता की जानकारी एसबीआई के वरीय अधिकारियों को ऑडिट के दौरान मिली थी. इसके बाद तत्काल प्रभाव से तेज कुमार हांसदा को पद से हटाकर विकास कुमार को शाखा प्रबंधक बनाया गया था. मामला उजागर होते ही दोनों आरोपी फरार हो गये थे.
ये भी पढ़ें: JMM Central Convention: शिबू सोरेन JMM के संस्थापक संरक्षक, हेमंत सोरेन बनाए गए केंद्रीय अध्यक्ष
किराए के मकान में छिपकर रह रहे थे आरोपी
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि तेज कुमार हांसदा बोरियो थाना क्षेत्र के अपर बांझी गांव का निवासी है, जबकि सोलेमान हेंब्रम दुमका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव पहाड़ गांव का रहनेवाला है. दोनों ही दुमका नगर क्षेत्र में किराए के मकान में गुप्त रूप से रह रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Video: रांची में दिनदहाड़े 1.67 लाख की लूट, वारदात CCTV में कैद
ये भी पढ़ें: Success Story: BBA, MBA जैसी बड़ी डिग्री नहीं, फिर भी लाखों कमा रही हैं झारखंड की ये महिलाएं
ये भी पढ़ें: JMM Central Convention: हेमंत सोरेन के हाथों में JMM की कमान, कहा-अभी तय करनी है लंबी यात्रा