25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसमी बीमारी से अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, अधिकतर उल्टी व दस्त के शिकार

मौसमी मरीजों की कतार लग रही है, जो पेटदर्द, उल्टी व दस्त की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं.

पाकुड़. गर्मी के मौसम में हुई बारिश के बाद फिर से गर्मी आने पर अब शहर में मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है. मौसम परिवर्तन से लोगों के स्वास्थ्य पर असर देखने को मिल रहा है. अस्पताल में आये दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. मौसमी मरीजों की कतार लग रही है, जो पेटदर्द, उल्टी व दस्त की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन लगभग 20 से 25 की संख्या में उल्टी व दस्त के शिकार मरीज आते हैं. जिन्हें चिकित्सक दवाई के साथ-साथ इस मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. बताया कि ये सब मौसम में बदलाव के कारण हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए. जिला अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर प्रीतम मरांडी ने बताया कि इन दिनों मौसम बार-बार बदल रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. अस्पताल में अधिकतर मरीज पेट संबंधी बीमारियों की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. इससे बचाव के बारे में उन्होंने सलाह देते हुए बताया जा रहा है कि जितना अधिक हो सके पानी पीते रहें. इसके अलावा धूप में नहीं निकलने, घरेलू ठंडे पेय पदार्थों का उपयोग करने, छोटे बच्चे का विशेष ध्यान रखने आदि की सलाह दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel