पाकुड़िया. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने बुधवार को मनरेगा से चल रहे विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने खाकसा पंचायत का दौरा कर अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन योजना स्थल निरीक्षण किया. बीपीओ ने अंगरगड़िया गांव में बुद्धिनाथ बेसरा के डोभा का भी निरीक्षण किया. उन्होंने खाकसा गांव में लाभुक बुद्धिसल हेंब्रम की बागवानी स्थल का निरीक्षण कर पौधों की सुरक्षा करने का निर्देश दिया. वहीं मिकाइल सोरेन को सिंचाई कूप जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. अंगरगड़िया, जतांग खाकसा आदि गांवों में लाभुक फूलमुनि मुर्मू, सोनाली किस्कू, जयंती बेसरा, मरियम किस्कू के निर्माणाधीन अबुआ आवास जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा. मौके पर सहायक अभियंता, पंचायत सचिव, मुखिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

