संवाददाता, पाकुड़. जिले में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए मंगलवार की देर रात डीसी मनीष कुमार ने रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, सोनाजोड़ी में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. रेलवे स्टेशन पर उपायुक्त ने खुले में ठंड से जूझ रहे लोगों को कंबल प्रदान किया. सदर अस्पताल में पुरुष वार्ड, महिला वार्ड एवं आईसीयू में भर्ती मरीजों के परिजनों के बीच कंबल का वितरण किया. डीसी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिले में ठंड में लगातार बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में गरीब, असहाय एवं बीमार व्यक्तियों को ठंड से बचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिले के सभी प्रखंडों में प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि ठंड में सतर्क रहें, अनावश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर न निकलें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

