पाकुड़ नगर. स्कूल रूआर अभियान के तहत बुधवार को रवींद्र भवन टाउन हॉल परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उपायुक्त मनीष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती एवं जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार ने संयुक्त रूप से इस रथ को रवाना किया. उपायुक्त ने कहा कि यह जागरुकता रथ जिले के गांव-गांव में जाकर अभिभावकों को अभियान की जानकारी देगा और विद्यालय से बाहर बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित करेगा. कहा कि स्कूल रूआर का उद्देश्य ड्रॉपआउट व अनामांकित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

