संवाददाता, पाकुड़. जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने डीएवी पब्लिक स्कूल गोकुलपुर में बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाकर की. मौके पर जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एसके झा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कौशल कुमार सिंह आदि मौजूद रहे. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता भी फैलाया गया. 19 सितंबर को मॉप-अप राउंड चलाया जायेगा, ताकि कोई भी बच्चा छूट न जाए. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोरों को कृमि संक्रमण से मुक्त कराना है. सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलायें. शिक्षा और पोषण तभी सार्थक होंगे जब बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. हमारा लक्ष्य है कि जिले का कोई भी बच्चा कृमि संक्रमण से पीड़ित न रहे. कृमिनाशक दवा सुरक्षित है और हर बच्चे को साल में दो बार यह दवा लेनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के प्रत्येक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र तक दवा उपलब्ध कराई है. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एसके झा ने कहा कि कृमि संक्रमण से लड़ने के लिए यह सामूहिक प्रयास है. यह तभी सफल होगा जब सभी बच्चे और अभिभावक सहयोग करेंगे. स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र में दवा नहीं लेने वाले बच्चों को मोबाइल टीम घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

