महेशपुर. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन शेख की अध्यक्षता में आवासीय कार्यालय बिरकिट्टी में कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन परिचर्चा को लेकर बैठक हुई. बैठक में संगठन की मजबूती सहित कई बिंदुओं पर चर्चा कर रणनीति तैयार की गयी. मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आरनेष्ट हांसदा, जिला महासचिव राजकुमार भगत, जिला सचिव महबूब आलम, प्रदेश सचिव देवीलाल मुर्मू, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बैधनाथ कोड़ा, प्रखंड सचिव अब्दुल आहाद, कोषाध्यक्ष मुजफ्फर शेख, मंडल अध्यक्ष हैदर अली मौला, अल्पसंख्यक अध्यक्ष केताबुल शेख, आलम शेख, सचिव जानता अंसारी, आताउर रहमान, होपना मुर्मू, नजमुल हक, सीटु शेख, मन्नान शेख, अली हुसैन, कमाल अंसारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है