संवाददाता, पाकुड़. शनिवार को हाइकोर्ट के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर और डीएलएसए कार्यालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सफाई अभियान चलाया गया. न्यायिक पदाधिकारी, कर्मी और पीएलवी ने संयुक्त रूप से परिसर की सफाई की. पीडीजे ने बताया कि उच्च न्यायालय के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर में रोजाना स्वच्छता बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें न्यायिक पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि व्यवहार न्यायालय परिसर में महिलाओं के लिए ऑटोमैटिक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन उपलब्ध है, जिससे पांच रुपये में या निःशुल्क सेनेटरी पैड प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने न्यायालय आने वाली सभी महिलाओं से इसका लाभ उठाने की अपील की और याद दिलाया कि ठीक एक वर्ष पूर्व उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति द्वारा वर्नरेबल डिपॉज़िशन सेंटर, डिस्पेंसरी, विटनेस शेड और सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया था. सफाई अभियान में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत चंद्र, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्ज्वल बेक सहित न्यायालय के कई अधिकारी, कर्मी एवं पीएलवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

